यदि आप किसी Photo, Image या Scan किया हुआ Documets में से कोई Text Copy करना चाहते हो या अपने फोटो इमेज या स्कैन किया हुआ Document को Text Document, Plain Text, Word, Notepad, Doc, Excel, Power Point, Pdf Document में Convert करना चाहते है तो आज इस पोस्ट में हम बताएँगे और जानेंगे की फ्री में कैसे अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन या टैब से किसी भी Photo, Image या Scan किया हुआ Documets को Text में बदलेगें और Copy कर के किसी भी Document में Paste कर सकते है आसानी से तो इस ब्लॉग में आपको विडियो भी मिल जायेगा और Text में भी पढ़ के आप अपने से खुद इमेज या स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट को Text में Convert करलेंगे।




एक ऐसा Photo, Image या Scan किया हुआ Documets है जिसमे Very Important Text लिखा हुआ है जो बहुत ज्यादा Word या Letter की है और वो इतना ज्यादा है की आप उसको Type करने बैठेंगे तो सायद 2-3 घंटे या उससे ज्यादा समय भी लग सकता है। तो आपको टेंशन लेने और समय लगाने की कोई जरुरत नहीं है, क्युकी आज इस Video में देखेंगे और पोस्ट में जानेंगे की 2-3 घंटे का काम मात्र 1 मिनट में कैसे करेंगे वो भी आसानी से कोई पैसे नहीं बिलकुल फ्री में किसी भी Photo, Image या Scan किया हुआ Documets को Text में Convert करेंगें।



 1.  सबसे पहले Google में जाना है और सर्च करना है Image to text convert या
इस लिंक पर CLICK करके Direct जा सकते है


 2.  फिर इस तरह से आपको दिखाई देगा



 3.  Select File पर क्लिक करना है
इसके बाद जो Image फाइल है उसको सेलेक्ट करके Open पर क्लिक करेंगे ।

 4.  इसके बाद Output Fomat सेलेक्ट करेंगे, (जैसे Microsoft Word (docx), Microsoft Excel (xlsx), Plain Text (txt) इसमें से जिस फॉर्मेट में चाहिए उस फॉर्मेट पर क्लिक करेंगे।
फिर Convert पर क्लिक करना है

इसके बाद आपका फाइल तैयार है उसको आप Download भी कर सकते है या Direct वही से Copy कर सकते है।

अब आपको पता चल गया होगा की Photo, Image या Scan किया हुआ Documets से Text Document, Plain Text, Word, Notepad, Doc, Excel, Power Point, Pdf Document में Convert करते है और Copy करेंगे।


Scan Document to editable Text Convert Any Image to editable Text Convert

Post a Comment

Please do not Enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post

Translate