DOCUMENT RESIZER

यदि आप किसी भी एप्लीकेशन / फॉर्म को भरते है तो उसमे आपको फोटो और हस्ताक्षर मांगता है और उसका ये भी CONDITION रहता है की आपका जो फोटो है उसका साइज़ 100kb तक का ही रहना चाहिए

लेकिन जब हम PHOTO / SIGNATURE SCAN करते है तो वो ज्यादा साइज़ का बन जाता है वही आप अपलोड करेंगे तो नहीं होगा फिर किया करेंगे PHOTOSHOP / PAINT या किसी अन्य सॉफ्टवेयर में RESIZE करेंगे लेकिन उस में समय लग सकता है तो हम इसी समय को बचाने के लिए यह ONLINE SOFTWARE बनाये है जिससे आपका समय का बचत होगा और आपका FORM भी जल्दी भरा जा सकता है तो इस विडियो और पोस्ट में यही देखेंगे।


Photo Resize
Result properties
  Width (px)        Height (px)    Resolution (dpi) 
Signature Resize
Result properties
  Width (px)        Height (px)    Resolution (dpi) 

देखिये इसमें UTI PAN CARD के लिए DEFAULT रखा गया है जिससे ये होगा की आपको साइज़ नहीं भरना होगा डायरेक्ट आप PHOTO / SIGNATURE अपलोड करेंगे और GET PHOTO / GET SIGNATURE पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो सीधा DOWNLOAD हो जायेगा।

लेकिन हमें किसी दूसरा फॉर्म के लिए फोटो RESIZE करना है तो क्या करेंगे। 


  • सबसे पहले  CHOOSE FILE पर CLICK करेंगे इसके बाद जिस भी फोटो का साइज़ बनाना है उस PHOTO / IMAGE को सेलेक्ट करना है।
  • फिर साइज़ बनानी है PIXELS में WIDTH (चौराई) और HEIGHT (लम्बाई) डाल देना है।
  • इसके बाद कितना RESOLUTION (DPI) में चाहिए उस हिसाब से आप उसमे फिल करदेंगे। 
  • फिर आप GET PHOTO पर क्लिक करदेंगे।
इतना PROCESS करने के बाद आप का फोटो सीधा DOWNLOAD हो जायेगा और उसको आप किसी भी FORM में UPLOAD कर सकते है।

इसी तरह का और भी कोई ONLINE SOFTWARE चाहिए तो COMMENT में जरुर बताये।

Post a Comment

Please do not Enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post

Translate